जानलेवा बना हुआ है राजभवन, प्रशासन बना मूकदर्शक
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_335.html
जौनपुर।
नगर के नखास (ओलन्दगंज-कचहरी मार्ग) में एक जर्जर भवन ऐसा है जो राहगीरों
के लिये खतरा बना हुआ है। उक्त भवन को लोग राज भवन के नाम से जानते हैं।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आये दिन कुछ न कुछ हिस्से गिरते रहते हैं जिससे
लोग घायल होते रहते हैं। नगर पालिका सहित जिला प्रशासन को इसकी जानकारी है
परन्तु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस समय हो रही बारिश के चलते
खतरा और भी बढ़ गया है। क्षोत्रीय लोगों के अनुसार यह भवन बाहर से जितना
जर्जर है, उससे कहीं ज्यादा अन्दर से खण्डहर हो चुका है। कचहरी का मुख्य
मार्ग होने से प्रत्येक दिन आला अधिकारियों सहित तमाम लोगों का आवागमन उक्त
मार्ग से होता रहता है। भवन की जर्जरता को देखते हुये कहा जा रहा है कि इस
समय हो रही बरसात में किसी भी समय भवन गिर सकता है जो किसी बड़ी घटना का
रूप हो सकता है। फिलहाल नगर पालिका सहित जिला प्रशासन को ऐसे भवनों को
चिन्हित करके होने वाले हादसे से जनता को बचाने के लिये कोई ठोस कदम उठाना
चाहिये।