पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर 4 हुये फरार
https://www.shirazehind.com/2018/06/4.html
जौनपुर।
पुलिस मुठभेड़ में गोरख यादव गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये गये
जिनके कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण, अवैध पिस्टल, कारतूस
सहित 26000 रूपये नगद बरामद हुये।
गुरूवार को पत्रकारों से वार्ता
करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि कुछ
लुटेरे केराकत क्षेत्र के रतनूपुर से थानागद्दी की तरफ जा रहे हैं। इस पर
प्रभारी निरीक्षक केराकत शशिभूषण राय, चौकी प्रभारी थानागद्दी संजीव सिंह
मयफोर्स बेहड़ा शिवरामपुर स्थित देव स्कूल के पास मौजूद हो गये। कुछ देर में
3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्ति रतनूपुर की तरफ से आते दिखे जिन्हें रूकने
का इशारा करने पर वह फायरिंग करते हुये भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग
शुरू किया कि तभी सूचना पर थानाध्यक्ष चन्दवक शशि चन्द्र चौधरी मयफोर्स आ
गये। चारों तरफ से पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 4 अन्य
भागने में सफल रहे। एसपी नगर ने बताया कि पकड़े गये
व्यक्तियों से पूछताछ में उनके द्वारा विभिन्न घटनाओं को कारित करना
स्वीकार किया गया। बदमाशों के अनुसार बीते 23 मई को रतनूपुर से दुकान बंद
करके घर जाते समय सुनील सेठ के मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 70 हजार रूपया व
गहना निकाल लिया गया था। साथ ही 4 जून को बेहड़ा सेवन का पूरा से फाइनेन्स
कम्पनी के एजेन्ट से समूह की मीटिंग करके लौटते समय 60 हजार रूपया व उनका
एयर बैग जिसमें टैब डिजीटल, कागजात आदि था, उड़ा दिये थे। बकौल पुलिस इन्हीं
लोगों द्वारा 23 जून को चंदवक थाना क्षेत्र के भैसा चौराहे पर एक व्यक्ति
की अपाचे मोटरसाइकिल, 2 भर की सिकड़ी, 2 अंगूठी, पर्स में रखा 3200 रूपया,
पैनकार्ड, आधार कार्ड लूट लिया गया था। पुलिस के अनुसार 5 दिन पूर्व गोरख
यादव द्वारा गैस पाइपलाइन का काम रोकवाने एवं उस कम्पनी के मैनेजर से 5 लाख
रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी। इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने बताया कि
इन बदमाशों द्वारा चन्दवक, केराकत, जलालपुर सहित वाराणसी जिले में अनेक
वारदात की गयी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में सुबाष यादव
निवासी बम्बावन थाना केराकत व प्रदीप राजभर निवासी गजोखर थाना फूलपुर जनपद
वाराणसी है। वहीं फरार बदमाशों में गोरख यादव निवासी देवकली, आशीष यादव
निवासी असौवा, राशिद खां निवासी नरहन थाना केराकत और रोहित गिरी निवासी
गजोखर थाना फूलपुर जिला वाराणसी हैं। वहीं इन बदमाशों के साथ अपराध किये
गये लोगों में प्रदीप उर्फ चन्द्रजीत यादव निवासी बेहड़ा थाना केराकत व सोनू
यादव निवासी बेहड़ा सेवन का पुरा थाना केराकत हैं। अपर आरक्षी अधीक्षक नगर
ने बताया कि इस सफलता वाली टीम में शशिभूषण राय प्रभारी निरीक्षक केराकत,
संजीव सिंह चौकी प्रभारी थानागद्दी व शशिचन्द्र चौधरी थानाध्यक्ष चन्दवक के
अलावा एचसीपी हरेन्द्र सिंह, आरक्षी संजय सिंह, संतोष यादव, अनिल यादव,
नागेन्द्र प्रसाद, अनिल राय, उमाशंकर गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, भोलाराम
गौतम, अखिलेश कुमार, उमेश सिंह, गोवर्धन यादव, विक्रम सिंह, सुशील सिंह,
जयशील तिवारी क्राइम ब्रांच शामिल रहे।