बंदियों को दी गई विधिक जानकारी

जौनपुर।  आज उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व अजय त्यागी जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन लोकेश वरूण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.के.मिश्रा, जेलर सुरेश चन्द्र, डिप्टी जेलर महेन्द्र सिंह व मुन्ना राम व रिटेनर लायर मनोज वर्मा, पैरा वालेन्टियर सुभाष चन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार व प्राधिकरण के डाटाइण्ट्री आपरेटर जनाबुद्दीन उपस्थित रहे। शिविर को सम्बोधित करते हुए लोकेश वरूण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कारागार के बंदियों के संवैधानिक अधिकारों एवं बंदियों के अधिकार के संदर्भ में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बन्दियों को बताया कि विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जेल अधीक्षक के माध्यम से अथवा जेल विजिटर को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर वांछित विधिक सहायता प्रदान करायी जायेगी। मनोज वर्मा रिटेनर द्वारा शिविर का संचालन करते हुए तमाम कानूनों व प्राधिकरण के द्वारा प्रदान किये जाने वाली सहायता लीगल एड क्लीनिक के बारे में जानकारी दिया। जेल अधीक्षक ए.के.मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकश वरूण ने दी है।

Related

news 2095221489870392851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item