हिंदू साम्राज्य के लिए जागरूकता जरूरी
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_818.html
जौनपुर। सुइथाकला विकास खण्ड के पट्टीनरेंद्रपुर स्थित रामलीला मैदान में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हिंदू साम्राज्य के उत्थान एवं संरक्षण के संदर्भ में गहन चर्चा हुई । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जौनपुर विभाग कार्यवाह शिव प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू साम्राज्य के अभ्युदय के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। आए दिन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने के लिए सभी प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना चाहिए और हमें वीर शिवाजी के शौर्य,प्रताप एवं उत्साह से सीख लेते हुए हिंदू साम्राज्य की रक्षा करनी चाहिए। बाने फहराने घहराने घंटा गजन के,नाहीं ठहराने राव राने देश देश के । महाकवि भूषण की ये पंक्तियां आज भी हमारे भीतर शौर्य एवं उत्साह का संचार करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.पंकज सिंह ने कहा कि मुगल काल में हिंदुओं के मान,सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा वीर शिवाजी द्वारा जिस तरह की गई वह अनुकरणीय है।अपनी छोटी सी सैन्य टुकड़ी लेकर मुगल बादशाहों की नींद हराम करने वाले वीर शिवाजी का भय मुगलों के अन्तः तक फैल गया था। महाकवि भूषण ने उनकी प्रशंसा में लिखा है-ष् ऊंचे घोर मंदर के अंदर रहनवारी, ऊंचे घोर मंदर के अंदर रहाती हैंष्। सम्प्रति लोगों को अपने निहित स्वार्थ से उठकर हिन्दू साम्राज्य के विकास,विस्तार एवं रक्षा हेतु एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे हमारा गौरवशाली भारत पुनः अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र ने किया। इस अवसर पर महेश सोनी,भोला सोनी, जय प्रकाश,हिमांशु, आदि उपस्थित रहे।