विशेष संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा का द्वितीय चरण 31 जुलाई तक
https://www.shirazehind.com/2018/07/31.html
जौनपुर। उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि रक्षा
अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार
जे.ई./ए.ई.एस. रोग की रोकथाम के लिए प्रथम चरण 2 से 16 अप्रैल 2018 तक
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें मुख्यतः खेतों में
तथा रैण्डम आधार पर घरों के चूहो एवं छछॅूदरों को रोकने का प्रभावी प्रयास
किया गया।
विशेष संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़ा के द्वितीय चरण का आयोजन
2 जुलाई 2018 से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई 2018 तक चलेगा। जिसके अर्न्तगत
कृषि विभाग द्वारा जन सहभागिता के माध्यम से क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं
जनसामान्य का सहयोग लेकर प्रचार-प्रसार और इसमें होने वाली हानियों तथा
मानवीय जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से जनसमुदाय को अवगत कराते हुए
प्रत्येक आवासीय घर में अनिवार्य रुप से चूहा एवं छछॅूदर नियन्त्रण अभियान
चलाया जायेगा। चॅूकि जे.ई./ए.ई.एस. रोगों प्रसार के लिए अन्य कारकों के
साथ-साथ चूहा एवं छछॅूदर भी उत्तरदायी है, इसलिए इन रोगों की रोकथाम के लिए
चूहा एवं छछॅूदर का भी प्रभावी नियन्त्रण आवश्यक है।