मछलीशहर-जंघई मार्ग का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_23.html
जौनपुर। जूनियर इंजीनियर लोक निर्माण विभाग
के.डी. यादव ने बताया कि आज मुख्य अभियन्ता आजमगढ क्षेत्र लो.नि.वि. आजमगढ़
इं. अनुराग चतुर्वेदी द्वारा मछलीशहर-जंघई मार्ग को ब्लाक से जोड़ने हेतु
दो लेन के मार्गो का निरीक्षण किया गया तथा मार्ग की गुणवत्ता हेतु
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया तथा मार्ग को कई जगह
खोदकर क्रस्ट की मापी की गयी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, निर्माण
खण्ड लो.नि.वि जौनपुर इजीनियर डीसी. गुप्ता, सहायक अभियन्ता इ. आरएन सिंह
यादव, जूनियर इ. केडी यादव, सैयद अली, श्याम नारायण यादव तथा एस.के. यादव
उपस्थित रहे।