खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चला विशेष छापामार अभियान
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_293.html
जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि
प्रशासन, उ.प्र. लखनऊ के आदेशानुसार 29 जून 2018 क्रम में मांस एवं मछली की
दुकानों तथा अस्पतालों एवं विद्यालयों की कैण्टीन पर खाद्य सुरक्षा एवं
मानक अधिनियम 2006 व सम्बन्धित नियमों एवं विनियमों के प्राविधानों को
प्रभावी रूप से लागू कराने के उद्देश्य से जनपद जौनपुर में प्रभावी
प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु अभिहित अधिकारी के निर्देशन में खाद्य
सचल दल का गठन करते हुए अनिल कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के
नेतृत्व में 5 जुलाई 2018 को जनपद में विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान जिला अस्पताल पोषण पुनर्वास केन्द्र, महिला
अस्पताल, कृष्णा हार्ट केयर सेण्टर (निकट जेसीज चौराहा) के परिसर में स्थित
कैण्टीन, कृष्णा नर्सिंग स्कूल के हास्टल, कालीकुत्ती परमानतपुर स्थित मेस
का निरीक्षण खाद्य सचल दल द्वारा किया गया। निरीक्षणोपरान्त मौके पर पायी
गयी कमियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित जिम्मेदार व्यक्ति को अवगत कराते हुए
अविलम्ब सुधार किये जाने का निर्देश दिया गया साथ ही जन जागरूकता
(आई.ई.सी.) के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, खाद्य
सुरक्षा एवं मानक (अनुज्ञप्ति एवं पंजीकरण) विनियम 2011 के अनुसूची-4 के
प्राविधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसी दौरान अम्बेडकर
तिराहा से मिश्रित दूध का एक नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया। उक्त
कार्यवाही में राजेश मौर्य, सुनील कुमार द्विवेदी, डॉ. तूलिका शर्मा एवं
रघुनाथ प्रसाद पटेल खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे।