पौधे पृथ्वी के गहने है तो बच्चे देश का भविष्व : अशोक सिंह


जौनपुर। आज सहयोग फाउंडेशन द्वारा रचना विषेश विद्यालय पर सावन मानसून सत्र के तत्वाधान भव्य तरीके से वृक्षा रोपण पुस्तिका वितरण एवम मिस्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया इस मौके पे कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ सिंह विक्की (अधिवक्ता)द्वारा की गई मुख्य अतिथि अशोक सिंह महाराष्ट्र बसपा प्रभारी समाजसेवी ने कहा कि पौधे पृथ्वी के गहने है तो बच्चे देश का भविष्व  है। विसेस अतिथि के रूप में इंद्रभान सिंह इंदु व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों की सराहना की कहा कि संस्था के भविस्य में कार्य करते रहने के लिए हर तरह की मदद एवम सहयोग के लिए तैयार हूं और सभी शारीरिक रूप से दुर्बल कमजोर बच्चो के साथ सहभोज कार्यक्रम की बात कही ईश मौके पे संस्था के प्रधानाचार्य नसीम अख्तर जी ने सहयोग फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हुवे कहा कि संस्था के सभी कार्य हृदय से एवम समाजहित में किये जा रहे। पत्रकार ऋषि प्रकाश सिंह ने फाउंडेशन के जनहित में कार्य किये जाने की प्रसंशा करते हुवे कहा देश के युवाओ की एक जुट होने की जरूरत है कोई भी काम कठिन नही संस्था के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।संस्था के सभी पदा अधिकारियों ने आये हुवे अतिथियों का माल्यार्पण किया एवं उपस्थित पत्रकार भाइयो को गमले युक्त तुलसी पौधे दे कर सम्मानित किया गया सहयोग फाउंडेशन क्योकि युवाओ का संगठन है इशलिये भारी संख्या में छात्र नेता एवम छात्र मौजूद रहे अभिनव सिंह मोंटी विकास नेता कौशल बैभव मो0अली नीलेश यादव अंकित पांडेय पवन सिंह युवराज यादव हर्षित सिंह गोलू सुधांशु सिंह आकाश पांडेय शुभम प्रकाश शुभम पांडेय अमित सिंह ओम एवम विद्यालय  संस्था के स्टाफ डॉ सन्तोष सिंह सचिन यादव जैदी एवम भारी संख्या में दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

Related

news 6519876437678322996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item