पीएचडी प्री परीक्षा में शामिल होगें 5896 अभ्यर्थी
https://www.shirazehind.com/2018/08/5896.html
जौनपुर । पूविवि की सत्र 2018 की प्रवेश परीक्षा 24अगस्त शुक्रवार को कुल छः केन्द्रों पर दो पालियों मे होगी जिसके लिये विवि ने पूविवि मे चार केन्द्र इंजीनियरिंग कालेज संकाय भवन व आई बी एम तथा फार्मेसी भवन के अलावा मां दुर्गा जी व पीजी कालेज मोहम्मद हसन को बनाया गया है जिसे मे 5896अभ्यथी भाग लेने प्रवेश परीक्षा दो पालीयों मे होगी पहली पाली दस से बारह तथा दूसरी पाली दो से चार बजे तक लेगी। सभी केन्द्र पर विवि ने दो दो पर्यवेक्षक निगरानी के लिये बनाया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डा आलोक सिह ने बताया है कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं उन्होने बताया है कि प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे कराया जायेगा ।

