पीएचडी प्री परीक्षा में शामिल होगें 5896 अभ्यर्थी

जौनपुर । पूविवि   की सत्र  2018 की प्रवेश परीक्षा  24अगस्त शुक्रवार को  कुल छः केन्द्रों पर दो पालियों मे होगी जिसके लिये विवि ने पूविवि  मे चार केन्द्र  इंजीनियरिंग  कालेज संकाय भवन व आई बी एम तथा फार्मेसी भवन के  अलावा मां दुर्गा  जी व पीजी कालेज मोहम्मद हसन  को बनाया गया है  जिसे मे 5896अभ्यथी  भाग  लेने प्रवेश  परीक्षा  दो पालीयों मे होगी पहली पाली दस से बारह तथा दूसरी पाली दो से  चार बजे तक लेगी। सभी केन्द्र  पर विवि ने दो दो पर्यवेक्षक निगरानी के लिये  बनाया है।  पीएचडी प्रवेश  परीक्षा  के समन्वयक डा  आलोक  सिह ने बताया है कि  परीक्षा  की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं उन्होने बताया है कि प्रवेश  परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे कराया जायेगा  ।

Related

news 5979042524547804118

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item