यूजीसी ने शोधार्थीयों को तोहफा, मिलेगा एचआरए
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_545.html
जौनपुर । विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ने वीरबहादुर सिंह पूविवि के पीएचडी शोधार्थीयों के लिये बेहतर राहत और कालेजों के अधिकारों मे कटौती करते हुए छात्र वृत्ति की राह आसान करते हुये सत्यापन का कार्य पूरी तरह विवि प्रशासन को देकर बडी राहत दी है। इस आशय का आदेश विवि ग्रांट कमीशन न ई दिल्ली एवं जेआर एफ एस आर एफ प्रभारी अनुसचिव सुनीति गुलाटी ने वीबीएस पूविवि को भेजे एक पत्र में दिया है। बताया गया है कि इसके पहले विवि के पीएचडी शोधार्थीयों को फेलोशिप के आवेदन का सत्यापन कराने के लिये कालेजों पर जिम्मा था। जिसे लेकर छात्रों को काफी परेशान होना पड़ा रहा था। और विवि से लेकर कालेज प्रशासन की लापरवाही के कारण काफी संख्या मे जे आर एफ ( जूनियर शोध फेलोशिप) से छात्रों को वंचित होना पड़ा था। यूजीसी पीएच डी के शोधार्थीयों को पचीस से तीस हजार रुपया देती है। इसके लिये विवि अनुदान आयोग ने विवि आईडी और पासवर्ड को जारी करते हुये कहा है कि आवश्यक प्रपत्र जो 16 विन्दुओं पर है उसे पूरा करके विवि मे जमा करायें जिसे अब विवि सत्यापन कर पूरी प्रक्रिया को करेगा। यूजीसी की इस पहल से अब कोई भी शोफेलोशिप कीीसुविधायें प्रदान करने की सुुुविधायें प्रदान की जाएगी ।

