सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में रोडवेज बस भिड़ी, 7 घायल
https://www.shirazehind.com/2018/08/7.html
जौनपुर।
इलाहाबाद से सवारी लेकर दोहरी घाट जा रही रोडवेज बस मछलीशहर कोतवाली
क्षेत्र के खजुरहट गांव के निकट रायबरेली हाइवे के बगल सड़क के किनारे खड़ी
ट्रक में पीछे से भिड़ गयी। टक्कर के चलते बस में सवार 7 लोग घायल हो गये
जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां
से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
दोहरी घाट डिपो की बस संख्या यूपी 50 एटी 5239 बीती रात लगभग 2 बजे
इलाहाबाद से सवारी भरकर अपने गंतव्य के लिये रवाना हुई। बस 5 बजे के
मछलीशहर कोतवाली के जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर स्थित खजुरहट गांव के निकट
पहुंची कि तभी हाइवे पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी। बस व ट्रक की
इतनी जोरदार टक्कर हुई कि ट्रक सड़क के बगल खाई में पलट गयी तथा बस का अगला
हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होते ही बस के अंदर चीख
पुकार मच गयी। बस-ट्रक के टक्कर की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर
पहुंच गये और बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।
इसी दौरान किसी ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस ने
ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को एम्बुलेंस से मछलीशहर सामुदायिक
स्वाास्थ्य केन्द्र पहुंचायी। यहां 3 घायलों को उपचार करके छोड़ दिया गया
जबकि 4 की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खड़ी ट्रक के
ड्राइवर अजय पाल के अनुसार वह फतेहपुर से पाइप लादकर गाजीपुर जा रहा था। वह
दो मिनट पहले ट्रक खड़ी करके बगल में लघुशंका कर रहा था कि यह हादसा हो
गया। घायलों में पवन सिंह 26 वर्ष पुत्र संजय सिंह इसरापुर जियावनपुर
आजमगढ़, जबर अंसारी 50 वर्ष पुत्र इंसा महरूम धनदार लार देवरिया, विद्या
बिन्द 45 वर्ष पत्नी भगवान बिन्द सरसवां खुर्द दीदारगंज आजमगढ़, सूरज निषाद
17 वर्ष पुत्र राम सकल बबूरी कला सिंगरामऊ जौनपुर, शौर्य सिंह 70 वर्ष छपरा
सुल्तानपुर आजमगढ़, भगवान बिंद 50 पुत्र राम दोहाई सरसवां दीदारगंज आजमगढ़
और राजकुमार 53 पुत्र गुरुकुल प्रसाद रसूलपुर गौरीघाट मऊ हैं।