एससी/एसटी बिल सवर्ण समाज के लिये घातकः अश्वनी सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_592.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की बैठक महामंत्री अश्वनी सिंह की
अध्यक्षता में भरहूपुर रामनगर में हुई जहां उन्होंने कहा कि समय के साथ
अपने को जो लड़ने योग्य नहीं बनाता, इतिहास गवाह है कि भविष्य के गर्भ में
उनको विलीन होना पड़ा है। एससी/एसटी बिल कहीं न कहीं से सवर्ण समाज के लिये
घातक है। सवर्ण समाज की अस्मिता का सवाल है। हम क्षत्रिय समाज से अपील करते
हैं कि अपना एवं अपने समाज के भविष्य के लिये समय रहते चेतने की जरूरत है।
समय आ गया है कि सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई के लिये तैयार रहें।
उन्होंने अपील करते हुये कहा कि 9 सितम्बर को गन्ना संस्थान लखनऊ में अधिक
से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह के नेतृत्व
में राष्ट्रीय कार्यक्रम मे प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सफल बनायें। बैठक
में विनोद सिंह, लल्लू सिंह, डा. अनुज सिंह, मनीष सिंह, राघवेन्द्र प्रताप
सिंह, संतोष सिंह, उधम सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अमित सिंह, प्रवीण सिंह सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।