छात्राओं ने छात्रों को बांधा रक्षा सूत्र
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_814.html
जौनपुर।
जनपद के सिकरारा क्षेत्र के भभौरी में स्थित माता प्रसाद आदर्श इण्टर
कालेज में छात्र-छात्राओ ने भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन को बड़े उत्साह से
मनाया। इस मौके पर छात्राओं ने छात्रों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा तो
छात्रों ने अपनी बहनों को उनकी सुरक्षा करने का वचन दिया। इस मौके पर
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व
भाई बहन के आपसी प्यार का पर्व है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की
अध्यापिका अमिता सिंह ने किया। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, नीतू सिंह,
विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव, किरन उपाध्याय, अखण्ड प्रताप सिंह, संतोष
यादव, राजेश सिंह सहित तमाम लोगउपस्थित रहे।