कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगा क्षत्रिय महासभा युवा: डा. रंजीता
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_796.html
जौनपुर।
एससी/एसटी कानून का पूरे देश में दुरूपयोग किया जा रहा है। इस कानून का
क्षत्रिय महासभा युवा जोरदार विरोध करती है। उक्त बातें अखिल भारतीय
क्षत्रिय महासभा युवा की पूर्वांचल प्रभारी डा. रंजीता सिंह ने नगर के एक
होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि मेरठ
घटना शर्मनाक है। आज बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। इस घटना की निन्दा करते
हुये महासभा पुरजोर विरोध करती है। इसी क्रम में महासभा युवा की मध्य
प्रदेश उपाध्यक्ष गीता सिंह ने कहा कि मेरठ काण्ड व एससी/एसटी एक्ट को लेकर
महासभा पूरे देश में व्यापक आंदोलन छेड़ेगा। इसी क्रम में लखनऊ की
जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर महासभा जनजागरण अभियान
में निकला है। पिछले 6 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया गया था। इसके
दुरूपयोग को रोकने के लिये महासभा संघर्षरत रहेगा। इस अवसर पर किरन सिंह,
सुनैना, सिद्धि सिंह, उर्वशी सिंह, श्वेता सिंह, रीता सिंह, रूपा सिंह,
पूजा सिंह, रीना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।