सड़क पर सांड़ों की नूरा-कुश्ती
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_104.html
जौनपुर। केराकत नगर की सड़कों पर छुट्टा पशुओं की भरमार है। यह मवेशी जहां
दुकानों, ठेले-खोंमचे पर रखे सामानों पर मुंह मारते हैं वहीं सांड़ों की
सड़क पर नूरा-कुश्ती लोगों के लिए परेशानी का सहब बन जाता है। बुधवार को नगर
के सरायबीरू चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सड़क पर अचानक दो
सांड़ जोर आजमाइश करने लगे। इसके बाद राहगीर व वाहन चालक जान बचाकर सुरक्षित
स्थान पर भागने लगे। मल्ल युद्ध खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस
ली।

