इंजन फेल होने पर तीन घंटे खड़ी रही राजधानी और उपासना एक्सप्रेस
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_432.html
जौनपुर । जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर रेलवे क्रासिंग 21 सी
कलिंजरा के समीप मंगलवार की देर रात राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया।
इससे तीन घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, जबकि इस खराबी के कारण उपासना एक्सप्रेस
को भी सरायहरखू स्टेशन पर रोकना पड़ा। इसके चलते दोनों ट्रेनों के
यात्रियों को करीब तीन घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तीन बजे रात रेलवे क्रासिंग 21 सी के समीप पहुंची। इसी दौरान ट्रेन का इंजन खराब हो गया। चालक ने रेलवे क्रासिंग पर पहुंचकर ट्रेन के इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक श्रीकृष्णनगर परमेश्वर कुमार को दी। उन्होंने इसकी सूचना सेक्शन कंट्रोल लखनऊ को दी। इसके बाद कोईरीपुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी का इंजन काटकर भेजा गया, तब सुबह छह बजकर दो मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना की गई। उधर इस खराबी के चलते हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली 2327 उपासना एक्सप्रेस को सरायहरखू स्टेशन पर रोक दिया गया था।
बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में खानपान का गड़बड़ी पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। पेंट्रीकार के मैनेजर के माफी मांगने पर यात्री शांत हुए। ट्रेन में आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के कर्मचारी नाश्ता-भोजन देने के लिए अधिकृत हैं। नई दिल्ली के तिलक नगर निवासी यात्री हरप्रीत सिंह शताब्दी एक्सप्रेस में लखनऊ जा रहे थे। वे ट्रेन के सी-2 कोच में सीट 49 पर सवार थे। बकौल हरप्रीत, खुर्जा निकलने के बाद उन्होंने आमलेट का ऑर्डर दिया। आमलेट आई तो उसमें लंबा धागा निकला। उन्होंने तत्काल वेंडर से शिकायत की व पेंट्रीकार के मैनेजर को बुलाया। आमलेट में धागा निकलने की शिकायत ट्वीट कर रेल मंत्री से की गई है। डीटीएम पीके शर्मा ने बताया कि यातायात निरीक्षक ने उन्हें हंगामे की कोई सूचना नहीं दी।
डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तीन बजे रात रेलवे क्रासिंग 21 सी के समीप पहुंची। इसी दौरान ट्रेन का इंजन खराब हो गया। चालक ने रेलवे क्रासिंग पर पहुंचकर ट्रेन के इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक श्रीकृष्णनगर परमेश्वर कुमार को दी। उन्होंने इसकी सूचना सेक्शन कंट्रोल लखनऊ को दी। इसके बाद कोईरीपुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी का इंजन काटकर भेजा गया, तब सुबह छह बजकर दो मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना की गई। उधर इस खराबी के चलते हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली 2327 उपासना एक्सप्रेस को सरायहरखू स्टेशन पर रोक दिया गया था।
बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में खानपान का गड़बड़ी पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। पेंट्रीकार के मैनेजर के माफी मांगने पर यात्री शांत हुए। ट्रेन में आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के कर्मचारी नाश्ता-भोजन देने के लिए अधिकृत हैं। नई दिल्ली के तिलक नगर निवासी यात्री हरप्रीत सिंह शताब्दी एक्सप्रेस में लखनऊ जा रहे थे। वे ट्रेन के सी-2 कोच में सीट 49 पर सवार थे। बकौल हरप्रीत, खुर्जा निकलने के बाद उन्होंने आमलेट का ऑर्डर दिया। आमलेट आई तो उसमें लंबा धागा निकला। उन्होंने तत्काल वेंडर से शिकायत की व पेंट्रीकार के मैनेजर को बुलाया। आमलेट में धागा निकलने की शिकायत ट्वीट कर रेल मंत्री से की गई है। डीटीएम पीके शर्मा ने बताया कि यातायात निरीक्षक ने उन्हें हंगामे की कोई सूचना नहीं दी।

