वाराणसी महासम्मेलन में जाएंगे पांच हजार कायस्थ
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_320.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक पूर्व निर्धारित बैठक जिलाध्यक्ष राकेश
श्रीवास्तव के आवास पर प्रदेश महामंत्री आरूणी चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता
में हुई। बैठक में 21 अक्टूबर को वाराणसी में कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज के
मैदान में होने वाले पूर्वांचल कायस्थ महासम्मेलन को सफल बनाने व ज्यादा
से ज्यादा संख्या में कायस्थों को वाराणसी पहुंचने पर विचार विमर्श हुआ।
जौनपुर से लगभग पांच हजार कायस्थों का लक्ष्य रखा गया जो वाराणसी में
प्रतिभाग करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अभियान चलाकर
लोगों को महासभा की नीतियों कार्यों से अवगत कराकर उन्हें सदस्य बना महासभा
से जोड़ा जाए। शैलेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि जौनपुर
कायस्थों का गढ़ है। यहां शहर से लेकर गांव तक कायस्थों को जोड़कर महासभा
को संगठित किया जाए। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने दो हजार नए सदस्य
बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजनैतिक प्रकोष्ठ के अमित श्रीवास्तव,
प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय
अस्थाना भइया जी, प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, महामंत्री सुरेश अस्थाना,
श्याम रतन श्रीवास्तव, अजय आनंद, जय आनंद, एससी लाल, प्रमोद श्रीवास्तव,
राजेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव, आशीष
श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, दयाशंकर निगम, सुधीर अस्थाना, विजय
श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, डा. रंजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय अस्थाना युवा जिलाध्यक्ष ने किया।

