सई नदी में बालक डूबा, मचा कोहराम

 जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी एक बालक की बुध्दवार की शाम लगभग 5:00 बजे सई नदी में डूब गया । बताते हैं कि साहिल उम्र 15 वर्ष पुत्र अख्तर तथा जाहिद उम्र 12 वर्ष पुत्र मुख्तार अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक का ट्यूब लेकर नदी में स्नान करने गया हुआ था ।ट्यूब के सहारे दोनो नदी में स्नान  कर रहे थे कि ट्यूब गहरे पानी में चला गया साहिल ट्यूब से कूदकर किसी तरह से जान बचाया परन्तु जाहिद पानी मे डूब गया ।जाहिद को पानी में डूबता देख शाहिद चिल्लाते हुए घर आया और सारी बातें अपने परिजनों को बताया। परिजन दौड़ते हुए नदी के किनारे गए वहां पर सिर्फ जाहिद का कपड़ा पड़ा हुआ था बाइक का ट्यूब लालपुर गांव के पास से ग्रामीणों ने पकड़ा परन्तु जाहिद का कुछ पता नहीं चल सका घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया गया है पुलिस घटना को संज्ञान मे लेकर  खोज बीन मे जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक जाहिद की तलाश जारी थी ।

Related

news 7609616646978826530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item