केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु लगा कैम्प , नमाजियों ने दी सहायता राशि

जौनपुर। केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में शाही ईदगाह के मुख्य द्वार के सामने सहायता कैम्प लगाया गया ।कैम्प के माध्यम से नमाज़ियों तथा राहगीरों से सहायता हेतु अपील की गई तथा भारी संख्या में लोगो ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि दान की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि केरल सरकार के अनुसार बाढ़ के कारण 20 हजार करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हुआ है तथा 350 से अधिक लोगों की मौत हुई है ,हज़ारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित कैम्पो में रह रहे हैं।देश के साथ साथ अन्य देश भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु आगे आये हैं तथा कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा खाने-पीने का सामान,मेडिकल रिलीफ तथा कपड़े भेज रहे हैं परन्तु त्रासदी इतना भयावह है कि और अधिक सहायता की आवश्यकता है।इसी क्रम में आज एआईएमआईएम जिला इकाई ने ईद-उल-अज़हा की नमाज़ के बाद केरल बाढ़ पीड़ित सहायता कैम्प लगाया है जिसमे जौनपुर की जनता ने सहयोग राशी दी है।उन्होंने बताया कि कैम्प द्वारा 34 हज़ार 610 रुपये एकत्र हुवा है।इसमें और बढोतरी कर केरल सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाढ़ राहत कोष में जमा कराया जाएगा।उन्होंने अन्य राजनीतिक दल,स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि केरल बाढ़ पीड़ितों हेतु धनराशी इकठ्ठा कर राहत कोष में जमा कराएं। व्यापार मंडल कल्याण सीमिति अध्यक्ष जावेद अज़ीम तथा जामी हबीब एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि केरल में सहायता पहुंचाना समस्त लोगो की मानवता के खातिर नैतिक जिम्मेदारी है तथा जनता से अपील है कि व्यक्तिगत रूप से केरल बाढ़ राहत कोष में धन जमा कराएँ। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,तारिक सिद्दीकी,मोबीन वारसी,नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी,मोहम्मद मेराज,हसीन,अज़ीम,मीडिया प्रभारी साजिद अंसारी,सत्यम शर्मा,शाहबाज अंसारी,ओसामा,रेहान,अज़हर, अकबर,मिस्टर,सल्ली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related

news 2306790356222839093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item