परीक्षा नजदीक, बच्चों को नहीं मिली किताबें
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_361.html
जौनपुर । चालू शिक्षा सत्र में अप्रैल व मई बिना किताबों के ही निकल गया। ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई में पुनः स्कूल खुल चुके है। दूसरा महीना बीतने को है। फिर भी बच्चे बिना किताबों के ही स्कूल जा रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई समय सारणी के अनुसार अगस्त माह में सत्र परीक्षा है। इस सत्र परीक्षा तक सभी छात्रों के बस्ते में किताबें नहीं पहुंच पाएंगी। 11 जून को क्रय आदेश जारी हुआ है। अब 75 से 90 दिनों में किताबों की आपूर्ति होगी। जनपद के लाखो छात्र छात्राओं को आठवीं तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जानी हैं। इनमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, अनुदानित जूनियर हाईस्कूल, राजकीय व अनुदानित इंटर कॉलेज शामिल है। निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से भेजे गए दिशा निर्देश के अनुसार जनपद में उर्दू माध्यम की पाठ्य पुस्तकों के लिए आगरा, इलाहबाद, मथुरा व लखनऊ के चार प्रकाशक आवंटित किए गए है। अंग्रेजी माध्यम की किताबों के लिए गाजियाबाद व आगरा के दो प्रकाशक तय है। हिन्दी माध्यम की पुस्तकें तीन प्रकाशकों द्वारा भेजी जाएंगी। प्रकाशकों को क्रय आदेश वास्तविक छात्र संख्या के आधार पर करने को कहा गया है। प्रकाशकों के लिए पुस्तकों की आपूर्ति की अंतिम तिथि दो सितंबर निर्धारित की गई है। निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में बच्चों तक किताबें जल्दी पहुंचे। इसके लिए आपूर्ति प्राप्त होने के बाद तीन दिनों में गुणवत्ता सत्यापन के निर्देश दिए गए है। सत्यापन के लिए प्रकाशकों द्वारा भेजे जाने वाली नमूनों की किताबों पर एडी बेसिक हस्ताक्षर करेंगे। इन्हीं किताबों से छपाई व गुणवत्ता का सत्यापन होगा। गुणवत्ता ठीक न होने पर नियमानुसार कटौती होगी।