राजेन्द्र बहादुर यादव लगातार तीसरी बार बने महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_468.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सरायकेवत निवासी
पेशे से व्यावसायी राजेन्द्र बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र का
लगातार तीसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । बताते है कि श्री यादव
का महाराष्ट्र में पेट्रोलियम का बड़ा व्यवसाय है । वही रहकर वह समाजवादी
पार्ट्री की राजनीति करते है । इसके पूर्व भी श्री यादव लगातार दो बार
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे संगठन के विस्तार व पार्टी के प्रति उनकी
निष्ठा को देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आजमी ने शुक्रवार
को मुम्बई स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रमाणपत्र देकर
लगातार तीसरी बार पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया । श्री राजेन्द
बहादुर यादव को महाराष्ट्र में लगातार पार्टी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर
पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल
बहादुर यादव , जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव , अल्पसंख्यक नेता
तहसी नुलहक बन्ने , मनोज कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है ।

