अटल विचारधार से नेताओ ने काम किया तो देश फिर सोने की चिड़िया बन जायेगा: जगदीश राय
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_696.html
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के निधन पर पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि अटल जी केवल भाजपा के नेता नही थे बल्की पूरे देश के रहनुमाई करते थे। वे दलिय राजनीति से ऊपर उठकर विपक्षी पार्टियों के नेताओ का मान सम्मान का ध्यान रखते थे। वे एक हिन्दूवादी विचार धारा को रखते हुए भी मुसलमानो का खस्ता हाल को देखते हुए विदेश जाने का रास्ता उन्होने ने ही खोला था। उन्ही के प्रयास वीजा प्रक्रिया आसान हुआ जिसका परिणाम है कि आज लाखो बेरोजगार युवक विदेशो में जाकर कारोबार कर रहे है। अटलजी दुश्मन देश पाकिस्तान से दोस्ती करने के लिए कई पहल किया। लाहौर तक बस चलवाया। लेकिन पाक के नापाक इरादे के कारण उनकी मंशा पूरी नही हो सकी।
पूर्व मंत्री ने अटल जी को अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अब जरूरत है आज के नेताओ को उनके पद चिन्हो पर चलकर देश को आगे बढ़ाने की। उन्होने पूरे दावे के साथ अटल विचारधारा से नेताओ ने काम किया तो आने समय में देश से आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा देश आगे बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेगें भारत एक बार फिर से सोने की चिड़िया कहलाने लगेगा।
पूर्व मंत्री ने अटल जी को अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अब जरूरत है आज के नेताओ को उनके पद चिन्हो पर चलकर देश को आगे बढ़ाने की। उन्होने पूरे दावे के साथ अटल विचारधारा से नेताओ ने काम किया तो आने समय में देश से आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा देश आगे बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेगें भारत एक बार फिर से सोने की चिड़िया कहलाने लगेगा।

