पति से विवाद होने के महिला फांसी लगाकर दी जान

  जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के देवराई गांव में सोमवार की रात पति से तकरार होने के बाद महिला ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी अनिल राम सोमवार की रात पड़ोस में कहीं गया था। उसकी पत्नी किरन (25) भोजन बनाने के बाद उसे बुलाने गई। वहीं किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। किरन गुस्से में वहां से चली घर आई। घर के ओसारे में कड़ी में साड़ी से फंदा लगाकर झूल गई। कुछ ही देर बाद अनिल राम आया तो उसे फांसी पर लटका देख घबरा उठा। उसने तुरंत आस-पास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया। फंदा खोलकर उसे उतारने के बाद एक निजी हास्पिटल में ले गया। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पास-पड़ोस के लोगों के अनुसार आत्महत्या का कारण घर में किसी न किसी बात को लेकर आए दिन होने वाली कलह बनी। मृतका इसी थाना क्षेत्र के खलियाखास गांव निवासी पिता बाबूराम की पुत्री थी। वह दो बच्चों की मां थी। बाबूराम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षक को भेज दिया। पुलिस का कहना है मायके वालों द्वारा किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 2980306684171274503

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item