माँ के भंडारे में भक्ति में डूबे रहे श्रद्धालु
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_422.html
जौनपुर
। नगर क्षेत्र के बेगमगंज चुंगी स्तिथ श्री सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा
समिति के पंडाल की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार की रात्रि में समिति द्वारा
विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ रही ।
वही देवी गीतों और मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। दुर्गा
पंडाल मां के जयकारों से गूंजते रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष
पूजन-अर्चन का दौर जारी रहा। इस मौके पर सूरज जायसवाल अध्यक्ष , अमित सोनकर
, दरोगा सोनकर , वीरू जायसवाल , पिंटू सोनकर , राजू सोनकर , राजेश सोनकर ,
बल्ली जायसवाल , आरिफ हुसैनी , हसन मेहदी , गुड्डू सोनकर , राहुल गौण ,
बृजेश कसौधन आदि मौजूद रहे ।