कोलकाता से बिछड़े किशोर को जौनपुर जीआरपी ने पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_783.html
जौनपुर। कोलकाता से बिछड़े किशोर को जौनपुर जंक्शन से बरामद कर जीआरपी ने
परिजनों को सौंप दिया है। किशोर घर से ट्यू्शन पढ़ने निकला था, जो गलती से
ट्रेन से पटना होते हुए यहां पहुंच गया। किशोर का नाम रोशन ठाकुर बताया जा
रहा है, जो कक्षा सातवीं का छात्र है।
रविवार देर शाम जीआरपी प्रभारी अतुल्य पांडेय व उपनिरीक्षक रणजीत कुमार हमराहियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर किसी लड़के की अकेले रोने की खबर मिली। जीआरपी जवान तत्काल उसके पास पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि किशोर कोलकाता से पटना होते हुए दिल्ली पहुंचा है। उसके बताए हुए नंबर पर जीआरपी ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी होते ही रोशन के पिता उदय ठाकुर जौनपुर जंक्शन पहुंचे। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इसके पहले भी घर से बिछड़े कई किशोरों को जीआरपी ने परिजनों के सुपुर्द किया है।
रविवार देर शाम जीआरपी प्रभारी अतुल्य पांडेय व उपनिरीक्षक रणजीत कुमार हमराहियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर किसी लड़के की अकेले रोने की खबर मिली। जीआरपी जवान तत्काल उसके पास पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि किशोर कोलकाता से पटना होते हुए दिल्ली पहुंचा है। उसके बताए हुए नंबर पर जीआरपी ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी होते ही रोशन के पिता उदय ठाकुर जौनपुर जंक्शन पहुंचे। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इसके पहले भी घर से बिछड़े कई किशोरों को जीआरपी ने परिजनों के सुपुर्द किया है।