बंटवारा करते चार अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_829.html
जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस द्वारा चोरी किये गये पैसों का आपस में बटवारा करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थाना रामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को रामपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया, चोरों के कब्जे से 1,2,5 एवं 10 रुपये के सिक्के (10000 रु0) की बरामदगी की गयी, चोरों के पास से चाकू एवं अन्य चोरी करने के सामान भी बरामद किये गये । कप्तान सोनकर पुत्र दीनानाथ सोनकर निवासी खेमापुर थाना रामपुर व .नीरज दूबे पुत्र अशोक दूबे निवासी रामपुर थाना रामपुर , सुनील गौड़ पुत्र दिवाकर गौड़ निवसीस पचरुखी थाना रामपुर तथा आकाश यादव पुत्र ब्रह्मदेव यादव निवासी रामपुर थाना को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र दूबे व उनके सहायोगियों ने गिरफ्तार किया।

