छलांग लगाकर अधेड़ ने किया आत्महत्या

जौनपुर। मछलीशहर  कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट निवासी 45 वर्षीय निवासी नंदलाल  विश्वकर्मा बीती रात विंध्याचल धाम  में अपने जीजा के साथ मोटर साइकिल से दर्शन  करने  जा रहा था।  बताते है की जैसे ही विंध्याचल शहर में प्रवेश  किया ही था की रास्ते में गंगा नदी पुलिया  के पास जाम लगाने से मार्ग  अवरुद्ध  हो गया था, युवक अपने बहनोई  से लघुशंका करने के बहाने  गया और पुल की रेलिंग  पर चढ़कर  गंगा नदी में छलांग लगा दिया।  साथ गए उसके जीजा  के शोर -शराबा मचाने  से भीड़  लग गई । सूचना पाकर पुलिस  गोताखोरों  की मदद से उक्त युवक की लाश की तलाश में लग गयी लेकिन   युवक का पता नहीं लग पाया है,  इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, अधेड़ ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है ।

Related

news 1351848682975575038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item