छलांग लगाकर अधेड़ ने किया आत्महत्या
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_870.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट निवासी 45 वर्षीय निवासी नंदलाल विश्वकर्मा बीती रात विंध्याचल धाम में अपने जीजा के साथ मोटर साइकिल से दर्शन करने जा रहा था। बताते है की जैसे ही विंध्याचल शहर में प्रवेश किया ही था की रास्ते में गंगा नदी पुलिया के पास जाम लगाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, युवक अपने बहनोई से लघुशंका करने के बहाने गया और पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा दिया। साथ गए उसके जीजा के शोर -शराबा मचाने से भीड़ लग गई । सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों की मदद से उक्त युवक की लाश की तलाश में लग गयी लेकिन युवक का पता नहीं लग पाया है, इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, अधेड़ ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है ।