प्रख्यात वास्तुशास्त्री व ज्योतिषाचार्य पं0 जयशंकर पाण्डेय का निधन, शिष्यो में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2018/11/0_25.html
जौनपुर। वाराणसी के विद्वान पण्डित, वास्तुशास्त्री व ज्योतिषाचार्य पं0 जयशंकर पाण्डेय का शनिवार रात करीब आठ बजे लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके असामयिक मौत की खबर मिलते ही जिले में उनके शिष्यो में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शिष्यो ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
वाराणसी जिले के ग्राम मनियारीपुर पोस्ट हाथी बाजार निवासी प0 जयशंकर पाण्डेय विद्वाव पण्डित, वास्तुशास्त्री व ज्योतिषाचार्य थे। उनके शिष्य वाराणसी से लेकर दिल्ली, मुबंई समेत अन्य महानगरो में है। उद्योगपति हो या फकीर सबकी परेशानियां सुनकर उसका निदान बताते थे। ग्रह दशा की शांति के लिए वे महंगे रत्नो की जगह प्राकृतिक जड़ी बूटी बताते थे जिससे उनके शिष्य फ्री में राहत पा लेते थे। आज सूबह उनके निधन की खबर मिलते ही जिले में उनके शिष्यो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके अभिन्न शिष्य नगर चांदमारी मोहल्ले के निवासी अजय चतुर्वेदी के निवास पर एक शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 मनोज मिश्र, पत्रकार मधुकर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, फुटबाल संघ के जिला सचिव शम्भूनाथ शर्मा, शिक्षक अजय तिवारी, अखिलेश सिंह, डा0 रजनीश द्विवेदी समेत भारी संख्या में उनके शिष्य मौजूद रहे।
वाराणसी जिले के ग्राम मनियारीपुर पोस्ट हाथी बाजार निवासी प0 जयशंकर पाण्डेय विद्वाव पण्डित, वास्तुशास्त्री व ज्योतिषाचार्य थे। उनके शिष्य वाराणसी से लेकर दिल्ली, मुबंई समेत अन्य महानगरो में है। उद्योगपति हो या फकीर सबकी परेशानियां सुनकर उसका निदान बताते थे। ग्रह दशा की शांति के लिए वे महंगे रत्नो की जगह प्राकृतिक जड़ी बूटी बताते थे जिससे उनके शिष्य फ्री में राहत पा लेते थे। आज सूबह उनके निधन की खबर मिलते ही जिले में उनके शिष्यो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके अभिन्न शिष्य नगर चांदमारी मोहल्ले के निवासी अजय चतुर्वेदी के निवास पर एक शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 मनोज मिश्र, पत्रकार मधुकर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, फुटबाल संघ के जिला सचिव शम्भूनाथ शर्मा, शिक्षक अजय तिवारी, अखिलेश सिंह, डा0 रजनीश द्विवेदी समेत भारी संख्या में उनके शिष्य मौजूद रहे।

