सदमे से अधिवक्ता का निधन
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_539.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सदस्य राजेश कुमार दूबे एडवोकेट उर्फ लंकेश का मां के निधन के बाद सदमे से निधन हो गया । वे लगभग 47 वर्ष के थे । जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव के निवासी राजेश कुमार दूबे एडवोकेट दीवानी न्यायालय में वकालत करते थे , उनकी माँ का देहांत गत 19 नवम्बर देवोत्थान एकादशी को हो गया , उसी के सदमे से आहत होकर आज इनकी भी मृत्यु हो गयी । स्व0 दुबे का अंतिम संस्कार आज ही देर शाम को गोमती नदी के तट पिलकिछा घाट पर किया गया ।

