मध्याह्न भोजन की परिवर्तन लागत में बढोत्तरी

जौनपुर। मध्याह्न भोजन योजना पर शासन फिर मेहरबान हुआ है। पका-पकाया भोजन तैयार करने के लिए परिवर्तन लागत बढ़ा दी गई है। अब साग-भाजी, ईधन के खर्च को संभाला जा सकता है। प्राथमिक स्कूल में प्रति बच्चा 22 पैसे और जूनियर में प्रति बच्चा 33 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि यह इजाफा आंशिक है, लेकिन बच्चों के समूह के हिसाब से माह में अच्छी खासी रकम होगी। जिससे मध्याह्न भोजन में आर्थिक समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। अभी तक प्राथमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए परिवर्तन लागत कनवर्जन कास्ट प्रति 4.13 रुपये था। इसमें केंद्रांश 2.48 और राज्यांश का 1.65 रुपये शामिल था। कन्वर्जन कास्ट कम होने की वजह से मीनू के अनुसार विद्यालयों पर भोजन पकाने में आर्थिक समस्या खड़ी होती थी। नियमित रूप से साग, भाजी मुश्किल से जुट पाती थी। शासन ने इसमें सहूलियत बरती है। कन्वर्जन कास्ट में आंशिक बढ़ोत्तरी कर दी गई है। एमडीएम के वित्त नियंत्रक एवं प्रभारी निदेशक मुमताज अहमद के आदेशानुसार 15 नवंबर से परिवर्तन लागत में बढ़ोत्तरी अनुमन्य की गई है। प्राथमिक स्कूल पर अब प्रति बच्चा 4.35 रुपये मिलेगा। इसमें केंद्रांश 13 पैसा बढ़कर 2.61 रुपये और राज्यांश 9 पैसे बढ़कर 1.74 रुपये हो गया है। जूनियर स्कूलों में प्रति बच्चा कन्वर्जन कास्ट 6.51 रुपये मिलेगा। केंद्रांश 3.71 से बढ़कर 3.91 रुपये हो गया है। 20 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। राज्यांश 2.47 से बढ़कर 2.60 रुपये हो गया है। इसमें प्रति बच्चा 13 पैसे की वृद्धि हुई है। बीएसए राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि  परिवर्तन लागत में शासन ने बढ़ोत्तरी कर दी है। 15 नवंबर से नवीन दर लागू की गई है। इस तिथि से सभी विद्यालयों पर कन्वर्जन कास्ट बढ़कर मिलेगा। अगले माह में नवीन दर के हिसाब से धन विद्यालयों के खाते में भेजा जाएगा।

Related

news 2840132439931614456

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item