80 वाहनों का किया गया चालान, वसूला गया 25 हजार रुपये जुर्माना

जौनपुर।  यातायात पुलिस की ओर चलाए गए अभियान में 80 वाहनों का चालान कर 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नियम ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को निशाने पर लिया गया। 170 चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया। कोई भी चालक नशे में नहीं पाया गया। इसके पहले भी अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
यातायात पुलिस ने सिपाह, जेसीज चौराहा, वाजिदपुर, ओलन्दगंज व नईगंज समेत अन्य स्थानों पर वाहनों की जांच की। टूटे नंबर प्लेट के अलावा हैलमेट व सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों से भी जुर्माना वसूले गए। जागरण की ओर से 12 से 18 नवंबर तक चलाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर सिलसिलेवार खबरों का प्रकाशन किया गया था। इसमे यह बताया गया कि आखिर किस तरह यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से तमाम लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं। साथ ही नियम का पालन नहीं कराने को लेकर सिस्टम पर भी सवाल उठाया गया था। जागरण की खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर कस्बों से लेकर नगर तक में लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं दुर्घटना की बड़ी वजह बन रहे ट्रक व ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। टीएसआइ विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related

news 6211132905846848211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item