मिली पांच बाइक लावारिस, हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_852.html
जौनपुर। अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से रविवार की रात जौनपुर
रोड स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान के आस-पास पुलिस की छापेमारी में
पांच लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष बदलापुर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आए दिन कस्बे में रात आठ बजे के बाद कतिपय शरारतीतत्व
शराब की नशे में शरीफ लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसी शिकायत पर
कार्रवाई की गई। इस दौरान लावारिस मिलीं पांच मोटर साइकिलों को सीज कर दिया
गया है। उन्होंने शराब की दुकान के आस-पास के व्यापारियों से अपील की है
कि कुछ दिनों तक वे रात नौ बजे अपनी दुकानें बंद कर दिया करें जिससे शांति
व्यवस्था भंग करने वालों से निपटने में मदद मिल सके।
