ऑटो रिक्शा के धक्के से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

  जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में गुरुवार की दोपहर ऑटो रिक्शा के धक्के से वृद्ध की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। उप जिलाधिकारी तहसीलदार के मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर रास्ता जाम समाप्त किया गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ऑटो रिक्शा व चालक को पकड़ लिया है। 
चौकियां गांव निवासी अनुसूचित जाति के पतिराज राम (58) प्याज का बीज लेने बाजार जा रहे थे। नई बाजार में काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा के पास जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे आटो रिक्शा ने धक्का मार दिया। पतिराज राम की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर रास्ता जाम कर दिया। वे मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। कोतवाल अनिल ¨सह सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच केराकत के उप जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार ¨सह व तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता भी आ गए। उप जिलाधिकारी शव के दाह संस्कार के लिए व्यक्तिगत तौर पर पांच हजार रुपये देने के साथ ही आश्रितों को किसान बीमा दुर्घटना के पांच लाख, व पारिवारिक लाभ के तहत 25 हजार रुपये दिलाने के लिए शासन स्तर पर लिखा-पढ़ी करने का आश्वासन दिया। इस पर रास्ता जाम समाप्त हो गया। मृतक की पत्नी मनरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रास्ता जाम के कारण करीब डेढ़ घंटे तक जौनपुर-केराकत के बीच आवागमन बाधित रहा।

Related

S.M.Masum 3847873260412394973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item