पिछड़े, वंचित, अल्पसंख्यक समाज की आवाज हैं नेताजीः पारसनाथ

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे देश के रक्षामंत्री रह चुके समाजवादी नेता नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने अपने विधानसभा मल्हनी में विधायक निधि से निर्मित सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मौजूद क्षेत्रवासियों के साथ टीम लकी यादव पारसनाथ समाजवादी विचार मंच द्वारा नेताजी के जन्म दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने केक काटा और मौजूद लोगों को केक खिलाकर अपने सम्बोधन में नेताजी के साथ अपने सम्बन्धों का उल्लेख किया और बोले कि महबूब नेता नेताजी मुलायम सिंह यादव एक बार शाम को अपने गांव से इटावा की तरफ निकले और गाड़ी की लाइट से सड़क के दोनों किनारे महिलाओं को देखकर गाड़ी घर तरफ घुमवा दिये और भावुक हो गये और वहीं से अधिकारियों को निर्देशित किये कि हर गांव, घर में शौचालय बनाने का कार्ययोजना बनाने का काम तत्काल काम शुरु करो। इसी के तहत नेताजी अपने सरकार के हर कार्यकाल में लोहिया आदर्श ग्राम योजना का चयन कर सभी गावों के समुचित विकास का खाका तैयार हुआ। नेताजी हमेशा समाजिक रुप से पिछड़ों व वंचितों को मुख्य धारा में शामिल करने की आवाज मजबूती से उठाये। नेताजी ने ऐसी व्यवस्था दी कि आज पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक समाज के लोग भी पंचायत चुनाव में पदासीन हो रहे हैं। नेताजी व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा है। इस अवसर पर पारसनाथ यादव ने टीम लकी यादव पारसनाथ समाजवादी विचार मंच के कार्यक्रम को सराहा और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजेश यादव, आरबी यादव, विकास यादव, रामबचन, गोपाल सोनकर, सुभाष यादव, शोभनाथ यादव, सोनू, मिठाई लाल, गिरिजा शंकर पाल, कपिल यादव सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशराज मौर्या व संचालन अवध नारायण यादव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item