ऊचे दामों पर जा रही है जमीनों की कीमत

जौनपुर।  जब से शाहगंज को जिला बनने की कयासबाजी शुरू हुई है और  इसको जिला बनाने की मांग दशकों से चली आरही है , कहते है पूर्व की बसपा सरकार में शाहगंज को जिला बनना लगभग तय भी माना जारहा था मगर मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया। तब से न जाने कितनी बार मांगे मनाने की कोशिश की गई मगर वो पूरा नही हो सका। शाहगंज जिला होने का हर मानक पर खरा उतरता है पूर्वांचल में इसका एक अलग पहचान और कानपुर के बाद सबसे बड़ी मंडी शाहगंज ही है। यहां से सरकार को भारी भरकम राजस्व भी प्राप्त होता है।   एक सप्ताह से शाहगंज को जिला बनने की मामला मीडिया से लेकर शोसल मीडिया में  वायरल हो रहा है। जिसका भरपूर लाभ कुछ भू माफिया और कथित जमीन जायदाद अर्थात प्लाटर लेने में लगे है। इस समय नगर और आस पास की जमीनें सोने और हीरे से मंहगी हो गयी जितना रेट नगर और आसपास के जमीनों का उतना रेट प्रदेश की राजधानी में भी नही होगा शायद।  जब से शाहगंज जिला बनने की बात को हवा मिला तब अचानक जमीनों के दाम आसमान छूने लगे। एक तो नगर में कहीं जमीने नही खाली है और अगर है भी तो लाखों रुपये फुट के हिसाब से कीमते लगती है और जो जमीने नगर से बाहर या फिर नगर से सटे हुए है उनकी भी कीमते आसमान छू रही है एक आम आदमी के लिए जमीन खरीद कर अपना घर बनाना चांद पर घर बनाने जैसा लगने लगा है। अब ऐसे हालात में एक आम आदमी का अपना एक जमीन लेकर घर बनाना सपने जैसे लगने लगा है और इन सब चांदी कटती है प्लाटरों की जो शाहगंज को जिला बनने के नाम पर खरीदारों से मोटी रकम वसूल कर लेते है। रही बात शाहगंज को जिला बनाने की तो वो तो अभी भविष्य की बात है और इसमें राजनीत का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो आने वाला समय बताएगा।

Related

news 7694942429828916140

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item