मड़ियाहूं में कागजों पर विकास दर्शाया
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_884.html
जौनपुर । आदर्श नगर पंचायत मड़ियाहूं कहने के लिए क्लीन मड़ियाहूं जिम्मेदार लोगों ने कागज पर घोषित कर दिया लेकिन नगर के कई वार्डों में स्थिति बड़ी दयनीय है, वार्ड नंबर एक बेलवा वार्ड हरिजन बस्ती मैं, गांव से भी बदतर स्थिति बनी है, लोगों के आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है और न ही नाली का निर्माण कराया गया है , कच्चे रास्ते में ही पानी बहता है जिसमें आम नागरिक गंदे पानी में से आने जाने के लिए मजबूर है मोहल्ले में लगभग सैकड़ों परिवार रहते हैं और क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तथा अगल-बगल पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण के आसपास पानी जमा हुआ है । जिस से संक्रमित बीमारी होने की प्रबल संभावना है, जब सभासद से बात की गई तो सभासद पति कहना है कि हमने पूर्व नगर अध्यक्ष से लेकर वर्तमान नगर अध्यक्ष को भी कई बार प्रस्ताव खड़ंजा और नाली का दिया लेकिन अभी तक पास नहीं हुआ।

