धर्म सभा हेतु विहिप ने पूर्ण की तैयारियां

जौनपुर। आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली धर्म सभा के लिए विश्व हिंदू परिषद जौनपुर ने तैयारियां पूर्ण कर लिया है। विहिप के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि इस धर्म सभा हेतु विहिप लगातार हर प्रखंड में गांव- गांव जाकर हिन्दू समाज के साथ बैठक कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुँचने का आह्वाहन कर रहा है, इसके लिए जगह- जगह मोटर साइकिल जुलूस भी निकाले जा रहे हैं। आशीष मिश्र ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ0 राकेश चन्द्र दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या जायेंगे, इसके लिए जौनपुर से सैकड़ों बसों बुलाया गया है जो कि गाँव- गाँव से रामभक्तों को लेकर अयोध्या प्रस्थान करेगी। बहुत से लोग अपने निजी वाहनों व रेल द्वारा संख्या बल के साथ अयोध्या के लिए निकल रहे हैं, विहिप ने जिले के समस्त हिंदुओं को रामकार्य हेतु धर्म सभा में चलने का आह्वाहन किया है। अन्य सभी हिन्दू संघटनों ने भी अयोध्या जाने हेतु संकल्प लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बजरंग दल संयोजक विजय सिंह ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, अब और इंतजार नहीं हो सकता। अब हाल में राम मंदिर बनवाना होगा। इसलिए उम्मीद है कि जौनपुर से एक बड़ी संख्या अयोध्या जायेगी।

Related

news 7660479727713005686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item