घर में घुसकर नकदी व जेवर चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_685.html
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के शेखूपुर पट्टी गांव निवासी अनुसूचित
जाति की सुनरा देवी पत्नी फूलचंद ने सहिजनी गांव के एक युवक पर घर में
घुसकर नकदी व जेवर चोरी कर लेने का आरोप लगाया है। रविवार की शाम नेवढि़या
थाने में दी गई तहरीर में सुनरा देवी ने आरोप लगाया है कि सहिजनी गांव का
अनुसूचित जाति का ही संतोष शनिवार की रात लगभग नौ बजे छत के रास्ते घर में
घुस आया। घर में रखे 19 हजार रुपये, सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी चांदी का
मीना व पायल सहित लाखों की संपत्ति समेट लिया। आहट लगने पर वह घर में गई तो
वह निकलकर भागने लगा। रोशनी में मैंने उसे पहचान लिया। शोर मचाने पर गांव
के लोग जुटकर आरोपित के घर पहुंचे तो परिजनों ने कहा कि वह घर पर नहीं है।
सूचना दिए जाने पर आए यूपी-100 के पुलिस जवान पूछताछ कर चले गए।
