देश एवं प्रदेश की सरकार जनहित के कार्य कर रही है : रीता बहुगुणा

 जौनपुर।  प्रभारी मंत्री  प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 420 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में वितरित किए गए।
  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा किया जा रहा है। अब कोई भी निर्धन बिना इलाज के नहीं मरेगा। इस योजना के तहत निर्धन परिवारों को स्वास्थ्य कवच पहनाया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र स्वास्थ्य की कुंजी है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार जनता के प्रति अतिसंवेदनशील है। हर तबके का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। 
  प्रभारी मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर को रांची से किया गया। इसके तहत देश के लगभग 10 करोड़ तथा प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार लगभग 1350 साधारण एवं गंभीर बीमारियों के लिए रुपया पॉच लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकता है। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजना है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वस्थ नागरिकों से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। 
  प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद जौनपुर में जन आरोग्य योजना के तहत 1 लाख 87 हजार परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में 2 लाख 84 हजार गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत 3 लाख 50 हजार परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिए गए। ऋण मोचन योजना के तहत जनपद के 75 हजार किसानों को 412 करोड़ रु0 दिए गए। जनपद के 505 आपदा से पीडि़त गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा आवास बनाकर दिए गए। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ’’सबका साथ-सबका विकास’’ के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 
  मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना है, इससे उन गरीब परिवारों के स्वास्थ्य लाभ मिलेगा जो अभी तक धन के अभाव में अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। 
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पांडेय ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत चिन्हित किए गए जनपद के 1 लाख 87 हजार परिवारों के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को प्रति परिवार पॉच लाख रु0 तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके अंतर्गत लगभग 1350 बीमारियों को सम्मिलित किया गया है। जनपद में इस योजना के तहत अब तक सात व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है। 
  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा, सुशील उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, अजय सिंह, राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, विधायक केराकत प्रतिनिधि आर.डी. चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष कृष्ण कुमार जयसवाल, दिनेश सिंह बब्बू, रामसिंह मौर्य, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर के सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डा. आई.एन. तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी  स्टोर डा. एस.पी. मिश्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सदर डा. सत्य नारायण हरिशचन्द्र, सीएमएस पुरुष डा. एसके पाण्डेय, सीएमएस महिला डा. आर एस सरोज, डीपीएम/एनएचएम सत्यव्रत त्रिपाठी, ब्लाक लेवल चिकित्सा अधीक्षक, आशा, एएनएम तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related

news 6032289299713471419

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item