खुली बैठक में मारपीट

जौनपुर।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में मंगलवार को आयोजित खुली बैठक में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने प्रधानपति पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव स्थित पंचायत भवन पर खुली बैठक चल रही थी। इसी दौरान गांव के दुर्गानंद ने प्रधानपति पर विकास कार्य को लेकर उंगली उठाई। दलित बस्ती में हैंडपंप के जल निकासी को लेकर कराए जा रहे कार्य और गांव के खड़ंजे के निर्माण को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दुर्गानंद  का आरोप है कि ग्रामप्रधान पति जयप्रकाश यादव और उनके पिता राजदेव यादव ने मारपीट की। इस आपाधापी में उनकी सोने की चेन, 4200 रुपये और मोबाइल फोन गिर गया। कुछ देर पश्चात मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन बाकी सामान नहीं मिला। कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम मामले की छानबीन में जुट गई। प्रधानपति जयप्रकाश यादव का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक द्वेष वश मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

Related

news 230022666353502205

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item