तीन तथाकथित शिक्षक नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, हड़कंप

मऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अवैध रूप से लेटर पैड प्रयोग करने के मामले में तीन शिक्षक नेताओ के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षाजगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मुकदमा जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय की तहरीर पर दर्ज किया है। उधर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने साफ कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है जिस भी जिले कोई शिक्षक इस तरह का कृत्य करे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने नगर कोतवाली तहरीर दिया कि कतिपय व्यक्ति यशपाल सैनी व विक्रमादित्य तिवारी द्वारा नियुक्त अपने आपको उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मऊ का जिलाध्यक्ष,मंत्री और कोषाध्यक्ष के रूप में लेटर पैड का दुरूपयोग कर रहे है। जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक पंजीकृत संस्था है जिसका नवीनीकरण सन् 2020 तक दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा कराया गया है। पुलिस ने इस तहरीर के अधार पर नित्य प्रकाश यादव,ब्रम्हानंद सिंह और मुंशी प्रेमचंद्र के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 तथा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश में जुट गयी है।  इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व लखनऊ में इस तरह फ्राण्ड हो रहा था वहां भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह को लेटर पैड का प्रयोग करे तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाय।

Related

news 6761356285786888238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item