बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ा लिए 65 हजार
https://www.shirazehind.com/2019/01/65.html
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के खैरूद्दीनगंज स्टेशन रोड तिराहे से सोमवार को
बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 65000 रुपये व कागजात उड़ा लिए। भौरास गांव
निवासी अशोक कुमार यादव ने दोपहर में यूनियन बैंक की मड़ियाहूं शाखा में
अपने बचत खात से किसी कार्य के लिए 65000 रुपये निकाले। वह बाइक की डिक्की
में रुपये रखकर घर जा रहे थे। स्टेशन रोड तिराहे पर बाइक खड़ी कर वह मिठाई
खरीदने लगे। इसी दौरान उचक्कों ने पलक झपकते ही डिक्की तोड़कर रुपये व
कागजात उड़ा दिए। डिक्की टूटी व रुपये तथा कागजात देख अशोर कुमार यादव भौंचक
रह गए। उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस छानबीन कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि आरंभिक छानबीन में मामला
संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।