राष्ट्रीय सेवा योजना की असल पहचान देश की सेवा: राकेश यादव

जौनपुर। डाँ अबू मोहम्मद आईटीआई के प्रांगण मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अब्दुल क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी कालेज जौनपुर,मुख्य अतिथि डा राकेश कुमार यादव कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस)  पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना/स्वागत गीत से किया गया मुख्य अतिथि को कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बुके देकर किया स्वागत भाषण मे कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा की देश की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक,और स्वयंसेवकों ने का हमेशा योग्यदान होना चाहिए मुख्य अतिथि के ने अपने उदबोधन मे कहा की आज पूरे देश मे सब से बड़ी संख्या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकओे  द्रारा हमारा प्रथम स्थान है और हमेंशा कामयाबी के लिए हर कार्यक्रम मे मोहम्मद हसन पी जी कालेज के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और कालेज की पहचान को दर्शाता है और हर स्थान पर खड़े रहने के लिए तत्पर रहते है इस के साथ मुख्य अतिथि को प्राचार्य द्वारा  अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर (राष्ट्रीय सेवा योजना के काय॔क्रम अधिकारी डा अजय विक्रम,डा राकेश कुमार बिन्द,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि), डा शाहनवाज खान,डा कमरूद्दीन शेख़,डा जीवन यादव,डा के के सिंह, डा निलेश सिंह,  अहमद अब्बास खान , समस्त कालेज  प्रवक्तागण,कम॔चारी, छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे काय॔क्रम का संचालन डॉ० अजय विक्रम ने किया

Related

news 5804544365595668325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item