सड़क हादसों में दो की मौत

 जौनपुर।  जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में युवक व अधेड़ की मौत हो गई। दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को हालत गंभीर होने के कारण बीएचयू रेफर कर दिया गया।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर (गुतवन) गांव का सोनू यादव (35) वर्ष रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक से चचेरे भाइयों को लेने जौनपुर जाते समय उंचनीकलां में सई नदी पुल पहुंच मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने मड़ियाहूं सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी क्षेत्र के झूनापुर गांव निवासी प्रेमचंद उर्फ कल्लू गौड़ (45) शनिवार की रात 12 बजे तेरही में शामिल होकर लौटते समय जमालापुर तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक में फंसकर कुछ दूर घिसटने के कारण वह मरणासन्न हो गया। थानाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर था। संबंधित थानों की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी सगे भाई राहुल गौतम व रोहित गौतम रविवार की दोपहर बाइक से बाजार से खरीदारी कर लौटते समय रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने रोहित को हालत नाजुक होने के चलते बीएचयू रेफर कर दिया।

Related

news 992113383734993286

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item