जानिए ग्रामीणों ने क्यों दूल्हा समेत बरातियों को बना लिया बंधक
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_435.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के दिपाईपुर गांव में दूल्हे द्वारा दहेज में बाइक की मांग
को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर ग्रामीणों ने दूल्हा समेत बरातियों को
बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी
तरह मामला शांत कराया। आपाधापी के बीच रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी
गई।कन्हैयालाल की पुत्री किरन का विवाह आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली
अंतर्गत शेखपुरा पिपरी गांव निवासी साहेबलाल बिन्द पुत्र हरिश्चंद के साथ
तय हुआ था। निर्धारित तिथि को गुरुवार की शाम बारात पहुंची। सब कुछ रीति
रिवाज के साथ चल रहा था, लेकिन जयमाल के समय दूल्हे की ओर से दहेज में बाइक
की मांग हुई तो कन्या पक्ष के लोगों ने बाइक देने से इंकार कर दिया। इस वर
पक्ष शादी तोड़ने और बारात वासप ले जाने की धमकी दी। इतना सुनते ही गांव
वालों का पारा चढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा समेत बरातियों को
बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को
समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी
होने के बाद रात में ही विदाई भी कर दी गई।