चार मई को जौनपुर आएंगे नरेंद्र मोदी
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_636.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को जौनपुर आएंगे। लोकसभा चुनाव
को लेकर भाजपा की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
चुनावी सभा होने के बाद 29 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन
की तैयारी चल ही रही थी। इस बीच प्रधानमंत्री की चुनावी सभा की भी तिथि तय
हो गई। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के मुताबिक पीएम चार मई की
दोपहर दो बजे टीडी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार की शाम इसकी सूचना आते ही भाजपा जिला इकाई ने आपात बैठक कर
कार्यक्रम पर चर्चा कर रणनीति बनाई।