तंत्र मंत्र के चक्कर में हूई थी जूस विक्रेता की हत्या
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_677.html
जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां स्थित चौकीपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में मारपीट के बाद हुई एक मौत के मामले में पुलिस नें चार नामजद आरोपितों में से शनिवार देर शाम एक को चौकियां क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।गिरफ्तार आरोपी निब्बुलाल मारपीट में घायल रमेश सोनकर का पिता हैं।तंत्र,मंत्र कर दुकान बांध देने के विवाद में शुक्रवार की रात निब्बुलाल उसकी पत्नी तथा उसके पुत्रो रुदल,बादल नें अपने ही बेटे और भाई रमेश सोनकर उसकी पत्नी गुड्डी तथा रमेश के साले आकाश को ईट,पथ्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसमें शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में आकाश की मौत हो गई थी। दोनों सगे भाई शीतला चौकियां में फलों के जूस का ठेला लगाते थे।जबकि रमेश भी चौकियां चौराहे के पास जूस का ठेला लगाता था। उसका साला आकाश सोनकर पुत्र अशोक सोनकर निवासी देवचंदपुर सैदपुर जिला गाजीपुर यहीं रहकर हाथ बटाता था।रमेश की दुकान अच्छी चलती थी जबकि दोनों भाइयों की दुकान कम चलती थी। दोनों का मानना था की तंत्र मंत्र कर रमेश उसकी दुकान बंधवा दिया है। इसी बात कों लेकर सगे भाइयों ने शुक्रवार रात घरवालो के साथ मिलकर रमेश उसकी पत्नी तथा साले पर हमला बोल दिया था। शनिवार दोपहर आकाश सोनकर 18 वर्ष नें जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।जबकि रमेश और उसकी पत्नी गुड्डी की हालत स्थिर बनी हुई है।आकाश के पिता की तहरीर पर पुलिस चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही थी।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा नें बताया की चौकियां क्षेत्र से आरोपी पिता निब्बुलाल को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जबकि तीन अभी फरार हैं।तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा नें बताया की चौकियां क्षेत्र से आरोपी पिता निब्बुलाल को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जबकि तीन अभी फरार हैं।तलाश की जा रही है।