ट्रैक्टर से कुचलकर एक की मौत, दूसरा गंभीर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_266.html
जौनपुर । सड़क के किनारे बैठकर दो किशोरों को बातचीत करना मंहगा साबित हुआ। इसमें से एक की जहां ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं दूसरे का गंभीरावस्था में एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव मुख्य मार्ग पर रखकर जाम का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया। बताते है कि खेतासराय कस्बे के सालारगंज मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय अरमान पुत्र रियाज और 16 वर्षीय रहबर पुत्र पप्पू दोनों मोहल्ले के बाहर शाहगंज जौनपुर मुख्य मार्ग पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे कि तभी बारां गांव की तरफ से शादी का सामान लदा ट्रैक्टर असन्तुलित होकर इन दोनों को चपेट में लेते हुए नाली में घुस गया। इस घटना में जहां अरमान की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गयी वहीं दूसरा एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम का प्रयास किया तो सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मौके से गुजर रही पैरा मिलिट्री फोर्स के सहयोग से जाम से तुरन्त निजात दिला दिया। पुलिसकर्मी लोगों को समझा बुझाकर शव एक पिकअप पर रखकर थाने ले गए वहीं सामान लदा ट्रैक्टर व चालक को कब्जे में ले लिया। मुख्य मार्ग लगभग दस मिनट जाम रहा।