इंजीनियर के बेटे का अपहरण की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाने की पुलिस एवं स्वाट टीम ने जेई के 6 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते हुए दो बदमाषों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक आषीष तिवारी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस की टीम त्रिलोचन बाजार में चेकिंग पर थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूटेरों का एक गिरोह ओइना नहर पुलिया पर बैठकर  लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । इसके बाद पुलिस टीम सड़क मार्ग से पुलिया की तरफ   दक्षिणी पटरी से होकर ओइना नहर पुलिया की तरफ बढ़ी  तो पुलिस ने  टार्च की रोशनी किया तो बदमाश पुलिस पर फायर किये और मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास किये कि  दो बदमाश  भागने में सफल रहे । पुलिया के पास   शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर , सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर की तलाशी से एक पिस्टल 32 बोर एक  कारतुस , एक तमंचा 315 बोर ए  कारतूस , लूट के दो मोबाइल सेट व छिनैती के 10 हजार रूपया   चार  अन्य मोबाइल बरामद हुआ ।   अभियुक्त के विरूद्ध   धारा 307,399,401 भा0द0वि0 , की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना  पर पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त शनि यादव ने बताया कि मै सत्यम, प्रशान्त यादव व सानू यादव ने मिलकर विकास भवन में जेई के पद पर नियुक्त कुँवर विक्रम यादव के 6 वर्षिय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने की योजना बनाये थे इसी योजना की तैयारी मे हम लोगों ने सरायख्वाजा में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखा कर 02 मोबाइल लूटे फिर लाइन बाजार नईगंज स्थित जेई के मकान की हमलोगों ने दो दिन तक रैकी कर घटना को अंजाम देकर भागने को रास्ते का निर्धारण किये , इसके अतिरिक्त हम लोग जलालपुर, सरायख्वाजा, केराकत में पूर्व मे कई लूट कर चुके हैं। गिरफ्तार   करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार सिंह,प्रभारी स्वाट टीम , अतुल नरायण सिंह, प्रभारी सर्विलांस व  विनय प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर  व अन्य सहयोगी रहे।

Related

news 682914321341393447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item