दबोचा गया दस हजार का इनामी बदमाश
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_368.html
जौनपुर। महराजगंज थाना पुलिस ने दस हजार के इनामी वांछित अपराधी को बुधवार
की सुबह गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल
सेन और उनके सहयोगियों ने महराजगंज पड़ाव स्थित तिराहा पर घेराबंदी कर वहां
खड़े बदलापुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राजेश गौतम उर्फ भानू को धर
दबोचा। उसके पास से तलाशी में चाकू मिला। पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर राम बदन
यादव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ महराजगंज, मुंगराबादशाहपुर, पंवारा व
बदलापुर थानों में मवेशी चोरी व हत्या के प्रयास के तेरह मामले दर्ज हैं।
वह गिरोह बनाकर मवेशी चोरी की घटना को अंजाम देता है। पूछताछ में उसने अपने
गिरोह के साथियों के नाम व पता बताया है। उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली
जाएगी।